हो रहे हैं ताबड़तोड़ हमले; इजरायल की मिडिल ईस्ट में तबाही, 3 मिनट में 3 देशों को दहलाया

img

इजरायल ईरान के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। ईरान के आक्रमण के बाद अब इजराइल ने भी ईरान पर एक के बाद एक हमले किए जिससे पूरा मुल्क दहल उठा है। जंग के खतरे के चलते पूरी दुनिया परेशान है। इजराइल द्वारा ईरान पर किया गया हमला इतना भयानक था कि धमाकों की आवाजें कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दीं। ये अटैक केवल ईरान पर नहीं हुआ बल्कि दो और देशों पर इजराइल ने अटैक किया। 

जानकारी के अनुसार, इजराइल ने ईरान के अलावा इराक और सीरिया को भी निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की। कहा जा रहा है कि इराक की राजधानी बगदाद में एक बिल्डिंग को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की गई। इस बिल्डिंग में एक उच्च स्तरीय मीटिंग हो रही थी जिससे ईरान समर्थित कई ग्रुप और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड यानी आईआरजीसी के सदस्य शामिल थे।

सीरिया के कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इजराइल के हवाई हमलों में दक्षिणी सीरिया के सूबेदार और दारा प्रांत में सीरियाई सेना के अड्डों को टारगेट किया गया है। हालांकि इजरायली हमले से मना किया है। वहीं इजराइल ने अभी इन हमलों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 

Related News