Plantation करते नगर पंचायत मोहान अध्यक्ष हयात रसूल व अधिशासी अधिकारी, लिया ये बड़ा संकल्प

img

हसनगंज/उन्नाव॥ पर्यावरण (Plantation) शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है, परि और आवरण। इनमें परि का मतलब है हमारे आसपास या कह लें कि जो हमारे चारों ओर है। वहीं ‘आवरण’ का मतलब है जो हमें चारों ओर से घेरे हुए है।

d941e8c7-b53e-4952-95b5-5e4827e4f3ea (1)

इस तरह पर्यावरण जलवायु, स्वच्छता, प्रदूषण तथा वृक्ष का सभी को मिलाकर बनता है, और ये सभी चीजें यानी कि पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता है और उसे प्रभावित करता है। यह पूरी तरह सच है कि कोरोना को बिगड़ते पर्यावरण की चेतावनी ही समझना चाहिए। (Plantation)

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर पंचायत मोहान में चेयरमैन हयात रसूल व अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी व सभासदों के द्वारा नगर में एक एक पौधा लगाकर आम जनता को पर्यावरण के महत्व है और मनुष्य के जीवन में पेड़ों के महत्व को बताते हुए है इसकी जानकारी लोगों को दी गई। बता दें कि सभी अधिकारियों ने प्रतिवर्ष ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प लिया। (Plantation)

बड़ा हादसा टला- श्रीनगर में पुलिस पोस्ट के निकट IED बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय
सोना चांदी की उछाल पर मामूली ब्रेक, 57 हजार तक जा सकता है सोना
Uppolice के हाथ लगे तीन शातिर चोर, चोरी के 18 ट्रैक्टर बरामद
Related News