Prashant Kishor ने कही ये बड़ी बात, तभी यूपी में मोदी-योगी को जा सकता है हराया

img

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने देश में चल रही सियासत को लेकर एक बड़ी बात कही है। एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि सिर्फ 2-3 महीने की मेहनत बीजेपी को हराने के लिए काफी नहीं है। 2-3 महीने पहले जागकर बीजेपी को हराया नहीं जा सकता, चाहे कितना भी करिश्माई नेता हो।Prashant Kishor

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने यूपी में सपा की हार के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा कि यूपी में कोई काउंटर नैरेटिव नहीं था। विधानसभा चुनाव नतीजों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता के सामने एक मजबूत और भरोसेमंद नेता  रखने में असफल रहें।

सपा का चुनावी अभियान पूरी तरह से भटका हुआ था। ममता बनर्जी बंगाल में दिन रात लगी रही। सिर्फ 1—2 माह नहीं, बल्कि दो—तीन साल तक टीएमसी का मजबूत चुनावी अभियान चला। तब बीजेपी हारी। यूपी में सपा एक मजबूत दल के रूप में थी। अखिलेश पार्टी का चेहरा हैं। पर काउंटर नैरेटिव नहीं था। चुनाव में पारम्परिक तौर पर दो या तीन माह पहले जागने का तरीका अब सफल नहीं है। दो—तीन साल पहले आप जगते हैं तो आप सफल हो सकते हैं। चुनाव में भाजपा को कोसते रहेंगे और 200 जनसभा करेंगे। ऐसे जीत संभव नहीं है। (Prashant Kishor)

Prashant Kishor ने कहा कि यदि आप योगी—मोदी को यूपी में हराना चाहते हैं तो मजबूत विपक्ष जरूरी है। एक अभियान के रूप में हमें चुनावी रैलियों को नहीं देखना चाहिए। अब हमेशा नेताओं को जमीन पर दिखायी देना होगा। लड़ते हुए दिखायी देना पड़ेगा।

China का दावा: पीएलए ने हाट स्प्रिंग एरिया खाली किया, पूर्वी लददाख पर जल्द निकलेगा समाधान 

Kashmir Files: Girija Tickoo की कहानी सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, आतंकियों ने किया घिनौना काम

Akhilesh ने जिसका साथ लिया, जिसके सर पर हाथ रखा, वह हो गया खत्म: AIMIM

Related News