कोरोना के इलाज की रेट लिस्ट निजी अस्पतालों ने की जारी, जानिये कितने में होगा इलाज

img

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने के बाद मरीज को सबसे बड़ी दिक्कत अस्पताल को चुनने में हो रही है और वहीँ सरकारी अस्पताल में बेड की कमी के कारण मरीजों को भारती नहीं किया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली के तमाम निजी अस्‍पतालों (Private Hospital) में अचानक सक्रियता बढ़ गई है. कोरोना (Corona) के इलाज के बहाने लाखों का बिल वसूलने के आरोपों का सामने कर रहे अस्‍पताल (Hospitals) भी सतर्क हो गए हैं.

Corona medicine

वहीँ आलम यह है कि अब निजी अस्‍पतालों ने कोरोना से इलाज से संबंधित रेट लिस्‍ट (Rate List) जारी करना भी शुरू कर दिया है. फिलहाल, दिल्‍ली के मैक्‍स हॉस्पिटल (Max Hospital) ने अपनी रेट लिस्‍ट जारी की है.मैक्‍स हॉस्पिटल में इलाज कराने वाले मरीज को कम से कम एक दिन का 25 हजार रुपए का भुगतान करना होगा.

उल्‍लेखनीय है कि बीते दिनों दिल्‍ली सरकार ने भी सभी निजी अस्‍पतालों से अपनी रेट लिस्‍ट जारी करने के लिए कहा था. गौरतलब है की हालांकि यह बात दीगर है कि दिल्‍ली सरकार के इस आदेश को निजी अस्‍पतालों ने दूसरे सरकारी आदेशों की तरह रद्दी की टोकरी में फेंक दिया था.

बता दें की अब देखना यह है कि दिल्‍ली के अस्‍पताल जारी की गई अपनी रेट लिस्‍ट के आधार पर मरीजों का इलाज करते हैं या फिर सरकार आदेश की पूर्ति के लिए यह सिर्फ एक औपचारिकता बन कर रह जाती है.

मैक्‍स हॉस्पिटल ने अपनी रेट लिस्‍ट जारी कर दी है. हॉस्पिटल ने अपनी रेट लिस्‍ट को पांच कैटेगरी में बांटा है, जिसमें इकोनॉमी, डबल, सिंगल, आईसीयू और आईसीयू विद वेंटिलेटर शामिल हैं. हॉस्पिटल ने इकोनॉमी कैटैगरी के लिए एक दिन का रेट 25 हजार रुपए निर्धारित किया है. जबकि, डबल और सिंगल के लिए क्रमश: 27,100 रुपए और 30,400 रुपए प्रति दिन किए हैं. आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों को एक दिन के लिए 53 हजार रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, आईसीयू में वेंटिलेटर पर मौजूद मरीजों को प्रति दिन का 72,500 रुपए अदा करने होंगे.

अतिक्रमण व अवैध बाजारों के विरुद्ध बिना कार्रवाई किये लखनऊ कैसे बनेगी स्मार्ट सिटी?

Related News