बदायूं लोकसभा सीट से सपा की ओर से शिवपाल यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव का लोकसभा चुनाव लड़ना अब तय है। बदायूं के विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर के बबराला कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने खुद मंच से ऐलान किया कि वह अपना नाम वापस लेते हैं। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सम्मेलन में आदित्य का नाम घोषित कर दिया है, मगर फैसला तो राष्ट्रीय नेतृत्व को लेना है। राष्ट्रीय नेतृत्व के कंधों पर इसकी जिम्मेदारी है।
मंच से उन्होंने कहा, जब चार विधानसभा सम्मेलन में आदित्य का नाम रख दिया है, फिर मैं अपना नाम आपके सामने वापस लेता हूं। आपको याद होगा कि अखिलेश यादव पहली बार जब कन्नौज से सांसद बने तो सबसे युवा सांसद चुने गए थे। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा।
शिवपाल यादव ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार तानाशाह है। आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को सावधान करते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव में गड़बड़ी कर सकती है। शिवपाल सिंह यादव के ऐलान के बाद अब बदायूं सीट पर आदित्य के नाम की घोषणा भी होगी। इससे पहले सपा यूपी की मेरठ और गौतमबुद्ध नगर सीट पर अपने उम्मीदवार बदल चुकी है।
--Advertisement--