नई दिल्ली ।। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात जाने से पहले आज एक बार फिर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने Tweet में लिखा है कि गुजरात की जनता पीएम मोदी से जानना चाहती है कि जो वादे उनसे किए गए थे वो पूरे क्यों नहीं हुए हैं।
www.upkiran.org
आपको बता दें कि उपाध्यक्ष राहुल हर दिन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर Tweet करते रहते हैं। इसी को लेकर अब कांग्रेस ने नई रणनीति बनाई है, जिससे भारतीय जनता पार्टी के कुनबे में हड़कंप मचा हुआ है।
पढ़िए- मोदी का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल होगा बीजेपी का ये युवा सांसद
पार्टी की तरफ से यह रणनीति तैयार की गई है कि गुजरात चुनाव तक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल हर रोज सवेरे प्रधानमंत्री मोदी से एक सवाल पूछेंगे। आपको याद दिला दें कि राहुल आज ही गुजरात में कांग्रेस के प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं।
पढ़िए- ये हैं कांग्रेस की यंग महिला नेत्री, लोग कहते है इन्हें मॉडल, तस्वीरें देख आप भी रह जाऐंगे हैरान
आज राहुल ने Tweet करते हुए पूछा पीएम मोदी से पूछा 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब, गुजरात के हालात पर पीएम से पहला सवाल- साल 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे, 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर पीएम ये बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 वर्ष और लगेंगे। राहुल पिछले चुनावों में भाजपा की तरफ से किए गए चुनावी वादों की याद दिला दी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--