राजस्थान के इस गेंदबाज का 36 साल की उम्र में निधन, क्रिकेट फैंस हुए गमगीन

img

बाती कल को राजस्थान के फिरकी बाज गेंदबाज विवेक यादव 36 बरस की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। विवेक पिछले कुछ वक्त से निरंतर लीवर कैंसर से जूझ रहे थे। ऐसा बताया जाता है कि कुछ दिन पहले वे कोविड-19 महामारी से संक्रमित हो गए और बाद में इसी की वजह से जयपुर में अपनी अंतिम सांस ली।

player

उनके इस अचनाक निधन पर इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में बतौर कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने दुख जताया है।

चोपड़ा लिखा कि राजस्थान के रणजी प्लेयर और मेरे अच्छे मित्र विवेक यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। रेस्ट इन पीस। ओम शांति ओम।

दिवंगत खिलाड़ी विवेक यादव के क्रिकेट करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने फर्स्ट क्लास में राजस्थान के लिए 2008 में डेब्यू किया था। विवेक उस टीम का भी हिस्सा रहे हैं, जिसने 2010-11 सीजन में रणजी ट्रॉफी जीता था इस फाइनल मैच में राजस्थान ने बड़ौदा को हराकर खिताब जीता था। उन्होंने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके थे। सन् 2012 में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी टीम में जोड़ा था मगर उन्हें एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था।

Related News