img

Rajasthan News: जयपुर के जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में बीते कल को खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मिलावटी और ब्रांडेड नकली घी बनाने के कारखाने पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान, टीम ने एक हजार किलो नकली घी बरामद किया। जानकारी के अनुसार, यह मिलावटी घी जयपुर शहर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था।

कमिश्नर ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली रोड पर जयसिंहपुरा खोर स्थित अफजल विहार कॉलोनी के एक मकान में नकली घी बनाने का कारखाना संचालित है। इस पर टीम अफजल विहार कॉलोनी में कारखाने पर पहुंची। जहां अनीस अपने मकान में भट्टियां लगाकर वनस्पति तेलों में घी का एसेंस मिलाकर नकली देसी घी बनाने का काम करते पकड़ा गया।

जांच के दौरान, टीम ने सरस, लोटस, महान और कृष्णा ब्रांड के पैकिंग कार्टन भी बरामद किए। साथ ही भारी मात्रा में तैयार घी भी मिला। इन लोगों ने इन ब्रांड्स के बार कोड और पैकेट पर बैच और सीरीज नंबर भी नकली तैयार कर रखे थे। पूछताछ में पता चला कि ये पैकिंग डिब्बे दिल्ली से खरीदकर लाए जाते थे, और फिर तैयार नकली घी को अलग-अलग ब्रांड्स के पैकेट में पैक करके जयपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था।

 

 

--Advertisement--