
Ram Mandir Status अयोध्या जिले में Ram Mandir निर्माण कार्य के शुरू होने के बाद इंजिनियर्स के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल, Ram Mandir के निर्माण का कार्य कराने के लिए हुई जांच में नींव के नीचे बलुआ मिट्टी होने की बात पता चली है।
जानकारों ने बताया कि बलुआ मिट्टी उन मानकों के अनुरूप नहीं है जिनके आधार पर निर्माण होना है। इसका मतलब ये है कि पत्थर से बने विशाल Ram Mandir का बोझ उठाने के लिए जिस मिट्टी की आवश्यकता है, वैसी मिट्टी Ram Mandir के आधार से नीचे नहीं मिल पा रही है। इसका पता तब चला, जब पाइलिंग टेस्ट के लिए मंदिर की नींव में लगाया गया पत्थर अपने स्थान से खिसक गया।
Ayodhya थी नेपाल में जहां हुआ था भगवान राम का जन्म
Ram Mandir Status: कमिटी 8 दिन में फिर करेगी ऐसा
Ram Mandir ट्रस्ट ने इसका हल निकालने के लिए IIT की टीम के अलावा कुछ और इंजिनियरिंग जानकारों की मदद लेने की बात कही है। RAM MANDIR ट्रस्ट ने एक सब कमिटी भी बनाई है, जिसकी रिपोर्ट के बाद निर्माण की प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा शोध टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही पूरे स्टैंडर्ड के अनुरूप नींव और मंदिर का निर्माण होगा..जिससे कि इसकी मजबूती बरकरार रहे।
Ayodhya Case: कल्याण सिंह बोले, कांग्रेस ने राजनीतिक विद्वेष के चलते मुझे फंसाया
Ayodhya Verdict: SC के फैसले से मुस्लिम पक्षकार खुश तो सुन्नी वक्फ बोर्ड हुआ नाराज, कही ये बात
रामलाल के लिए अयोध्या ये भेंट लेकर आए थे PM मोदी, लेकिन फिर अपनी…
New Agriculture Bill की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की जमकर तारीफ, कहा- किसान का बेटा नहीं बनना॰॰॰
Pragya Thakur हमें न बताएं कि कौन शूद्र है और कौन आतंकवादी!
इस बार 26 जनवरी पर कौन होगा भारत का Chief Guest यहां जानिये