उत्तर प्रदेश में कुछ दिन पहले एक अजीबोगरीब फर्जी टीचर कांड सामने आया, जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे. आपको बता दें कि ऐसे में उत्तर प्रदेश में जिस अनामिका शुक्ला के नाम पर कई लोगों ने फर्जी तरीके से टीचर की नौकरी हासिल कर ली, वहीं अब असली अनामिका शुक्ला को गोंडा में नौकरी का ऑफर दिया गया है।
गौरतलब है की जिले के एक स्कूल के प्रबंधक ने शुक्रवार को अनामिका शुक्ला को नौकरी का लेटर दिया और कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है और इसलिये उन्हें नौकरी दी जा रही है। स्कूल प्रबंधक का कहना है कि अनामिका के साथ नाइंसाफी हुई है, इसलिए उन्हें नौकरी दी जा रही है।
आपको बता दें कि कस्तूरबा मे अनामिका के डिग्री पर फर्जी वाडे के बाद आया नया मोड़ जिले के एक स्कूल प्रबन्धक ने असली अनामिका को प्रबन्ध समिति की आवश्यक बैठक कर प्राइमरी सेक्शन में सहायक अध्यापक पर नियुक्त पत्र देकर तीन दिनों के अन्दर अपने समस्त शैक्षिक और प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों के साथ ज्वाइन करने को कहा गया है।
वहीँ फर्जी अनामिका शुक्ला के पकड़े जाने के बाद असली अनामिका को इन्साफ देने की बात शुरू हो गई थी. दरअसल भैया चन्द्रभान दत्त स्मारक विद्यालय राम पुर टेगरहा तहसील तरबगंज की प्रबन्ध समिति की बैठक में विद्यालय के प्राइमरी सेक्शन में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक कर समिति के सदस्यों द्वारा अनामिका शुक्ला को भुलई डीह पोस्ट कमरावा जनपद गोण्डा में प्राइमरी सेक्शन में उनकी योग्यता के अनुसार सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है।
अतिक्रमण व अवैध बाजारों के विरुद्ध बिना कार्रवाई किये लखनऊ कैसे बनेगी स्मार्ट सिटी?
--Advertisement--