img

नई दिल्ली। भारत सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए कहा है कि त्योहारी सीजन (Festive Season) में प्याज और दालों की महंगाई नहीं सताएगी। बताया जा रहा है कि पर्याप्त बफर स्टॉक होने के चलते प्याज और दालों की कीमतें दिसंबर महीने तक नहीं बढ़ेंगी। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह के मुताबिक सरकार के पास 2022-23 के लिए 2.5 लाख टन से अधिक प्याज का भंडारण है। इसमें से 54 लाख टन प्याज राज्यों के लिए जारी किया गया है।

वहीं दालों के मामले में भी उन्होंने कहा कि देश में उड़द, मूंग और मसूर का बफर स्टॉक 43 लाख टन से अधिक है। राज्यों की मांग के मद्देनजर 20-27 लाख टन दालों का आयात भी किया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि मध्याह्न भोजन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने मार्केट रेट से 8 रुपये कम दाम पर राज्यों को करीब 88,000 टन चना दाल की आपूर्ति की है। (Festive Season)

सचिव रोहित कुमार सिंह का कहना है कि प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी घटी है। सचिव ने कहा कि बेमौसम ,हुई बारिश का खरीफ प्याज उत्पादन पर मामूली असर पड़ा हो सकता है, लेकिन, बफर स्टॉक होने की वजह से हम इस कमी को दूर कर लेंगे। उन्होंने कहा, स्थानीय इलाकों में कीमतों के आधार पर बफर स्टॉक से प्याज बाजार में उतारा जा रहा है। (Festive Season)

BCCI Secretary Jayshah पर भड़के पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, बोले-‘भारत हमें हुक्म नहीं दे सकता’

PM Modi ने केदारनाथ में की पूजा अर्चना, ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान, ऐसे निभाया एक महिला से किया का वादा

--Advertisement--