अस्पताल में भर्ती लालू यादव को सता रहा इस बात का डर, बहुत परेशान हैं RJD अध्यक्ष

img

नई दिल्ली॥ RIMS प्रबंधन को उस वक्त आरजे़डी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की नाराजगी का सामना करना पड़ा जब RIMS अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप पेइंग वार्ड के फोर्थ फ्लोर को कोरोना वायरस के एक संदिग्ध रोगी के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने की योजना के लिए पेइंग वार्ड पहुंचे थे।

इसी पेइंग वार्ड के पहले फ्लोर पर ए़मिट राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने RIMS अधीक्षक और निदेशक से अपनी आपत्ति जताई। इसके बाद RIMS प्रबंधन को अपने पैर पीछे खींचने पड़ गए। RIMS प्रबंधन मरीज को पेईंग वार्ड में रखना चाहता था। बुधवार को कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जाने के बाद रांची के रहने वाले पति-पत्‍नी और पलामू के एक संदिग्ध को RIMS में भर्ती किया गया था।

हालांकि रांची निवासी दोनों संदिग्ध सैंपल देने के बाद RIMS से चले गए, जबकि पलामू के निवासी 42 वर्षीय मरीज को डॉ. विद्यापति की यूनिट में भर्ती किया गया। RIMS प्रबंधन मरीज को पेईंग वार्ड में चौथे फ्लोर पर एक अलग कमरे में रखना चाह रहा था। RIMS अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने पेइंग वार्ड जाकर स्थल का निरीक्षण भी किया लेकिन सूत्रों ने बताया कि लालू को जब पेइंग वार्ड में कोरोना के संदिग्ध को रखे जाने की सूचना मिली तो वह बिफर पड़े, जिसके बाद RIMS अधीक्षक को अपने कदम पीछे खींचने पड़े।

पढ़िए-दिल्ली हिंसा पीड़ितों के लिए ये नेक काम करेगी BJP!

Related News