उत्तराखंड- रोजेदारों ने ईद के मौके पर बेजुबानों के लिए किया पानी का इंतजाम, किया ये कारनामा

img

देहरादून॥ इस्लाम धर्म में रमजान को इबादत का महीना माना गया है। कहते हैं कि माह-ए-रमजान में नेक कार्य करने पर अल्लाह अपने बंदों की हर इच्छा पूरी करते हैं। जबकि ईद-उल-फितर का मतलब खुशी और दान से है। यही कारण है कि ईद के मौके पर केदारवाला में रोजेदारों (मुस्लिमों) ने बेजुबानों की प्यास बुझाने के लिए सूखे तालाब को फिर पानी से लबालब कर दिया। ये तालाब सहसपुर विस के अंतर्गत चांदपुर के जंगल में है।

uttrakhand

सोमवार को ईद की नमाज मुकम्मल करने के बाद केदारवाला के रोजेदार टैंकर लेकर वहां पहुंचे और तालाब की सफाई करने के बाद उसे पानी से भर दिया। रोजेदारों ने बताया कि निरंतर गर्मी बढ़ने से जंगलों में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में पशु-पक्षियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

इसी को देखते हुए उन्होंने तालाब को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया। इस दौरान पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया। रोजेदारों ने बताया कि इस तालाब को आगे भी वो वक्त-वक्त पर भरते रहेंगे। उन्होंने वन विभाग से यहां पक्का तालाब बनाने की भी मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि केवल ईद या रमजान में ही नहीं बल्कि लोगों को नेक काम के लिए हमेशा आगे आना चाहिए।

पढि़ए-उत्तराखंड के इस अधिकारी के लिए सड़कों पर उतर आते हैं लोग, तबादलें पर लोगों ने किया विरोध

Related News