नहीं काटी जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

img

नई दिल्ली॥ बीते कुछ दिनों से फर्जी खबरों का बाजार गर्म है कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण मोदी सरकार के पास केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए रुपया नहीं है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी जाएगी।

Monay

अब फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से इस फर्जी खबर पर ये कहकर विराम लगा दिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कटौती का उनके पास कोई प्रस्ताव नहीं है। बीते कुछ दिनों से बहुत तेजी से इस अफवाह को बल मिल रहा था कि कोविड-19 के कारण मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर सकती है।

अब बजट मंत्रालय ने ट्वीट पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी। केंद्र ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके वेतन कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है। वहीं सरकार की तरफ से ये भी कहा गया कि मीडिया में ऐसी खबरों का कोई अस्तित्व नहीं है, ये अब फर्जी खबर है।

पढि़ए-चेक कर लें अपना बैंक अकाउंट, सरकार ने डाले हैं दो-दो हजार रुपए, नहीं आए तो इस नम्बर पर करें फोन

Related News