संजय मांजरेकर बोले- मैन ऑफ द सीरीज का असली हकदार ये बल्लेबाज़ था, लेकिन हम इस वजह से॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया व ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है। भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। आखिरी वनडे मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी मात दी।

इस मैच में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार शतक जड़ा। स्टीव स्मिथ 131 रन बनाए आउट हुए। वहीं विराट कोहली ने इस मैच में 89 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने 119 रन बनाए। रोहित शर्मा को इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं भारतीय कप्तान कोहली को इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। विराट कोहली ने इस सीरीज में 183 रन बनाए हैं।

लेकिन आपको बता दें कि प्रेस कांफ्रेंस में मैन ऑफ द सीरीज देते वक्त संजय मांजरेकर ने कहा कि मैन ऑफ द मैच के हकदार तो स्टीव स्मिथ होने चाहिए थे, लेकिन हम कप्तान कोहली को मैन ऑफ द सीरीज दे रहे हैं।

आपको बता दें कि मैन ऑफ द मैच कप्तान कोहली को बनाया जाना बिल्कुल सही फैसला है। क्योंकि संजय मांजरेकर ने खुद कहा कि स्मिथ को मैन ऑफ द सीरीज दिया जा सकता था, अगर उनकी टीम सीरीज जीती होती। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पढ़िए-इधर ऑस्ट्रेलिया की हार पर जश्न मना रही थी टीम इंडिया, उधर इस दिग्गज खिलाड़ी ने दुनिया कहा को अलविदा

आगे उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने इस सीरीज को जीता है, इसलिए हम मैन ऑफ द सीरीज विराट कोहली को दे रहे हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस सीरीज़़ में 16, 78 अहर 89 रन बनाए हैं। जो कि कुल 183 रन होते हैं। वहीं स्टीव स्मिथ ने दूसरे और तीसरे वनडे में क्रमशः 98 और 131 रन बनाए हैं। स्मिथ़़ ने कुल 229 रन बनाए हैं।

Related News