img

कल यानि की 25 जुलाई दिन रविवार को लग रहा हैं श्रावण कल भगवान शिव (Lord Shiva) की आराधना करने के लिए लोग शिव मंदिर जायेंगे और भक्ति भाव से पूजा याचना करेंगे। श्रावण मास का शिवभक्तों को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है।

Lord Shiva

इस माह में जहां एक ओर रिमझिम बारिश की फुहार बरसती है तो वहीं दूसरी ओर भगवान शिव (Lord Shiva) की कृपा। सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है, इस माह में भगवान शिव का पूजन- अर्चन करने से सभी मनोकानाएं पूरी होती हैं। इस साल सावन का पावन महीना 25 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो कि 22 अगस्त तक रहेगा।

इस महीने में शिवभक्त सोमवार व्रत, रूद्राभिषेक, कांवड़ यात्रा और मंत्र जाप से भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। लेकिन इस साल शिव पूजन में कोरोना प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखें।

आशुतोष और अवढ़रदानी भगवान शिव (Lord Shiva) अपने भक्त को कभी भी निराश नहीं करते हैं। शिव जी के प्रिय महीने के आगमन की शुभकामनाएं अपने मित्रों और रिश्तेदारों को इन संदेशो और मंत्रों के साथ दें और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें।

सावन मास 2021 के शुभकामना संदेश

1-भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी (Lord Shiva) का आज त्यौहार है। सावन की बधाई ।

2- है हाथ में डमरू है, और काल नाग है साथ है जिसकी लीला अपरम्पार वो है भोले नाथ (Lord Shiva) सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।

3- शिव (Lord Shiva) की बनी रहे आप पर छाया पलट दे जो आपकी किस्मत की काया मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।

4-मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव (Lord Shiva) का नाम लिये जा शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।

5- हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है। ॐ नमः शिवाय।

6-मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी लाए खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको सावन का त्यौहार ।

7- नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥सावन की हार्दिक शुभकामनाएं। (Lord Shiva)

8- जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्‌। डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्‌ ॥१॥
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं । (Lord Shiva)

9- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Bhole Baba की पूजा पर भी पड़ी महंगाई की मार, अब मंगला आरती के लिए चुकाने होंगे अधिक रुपये

--Advertisement--