नई दिल्ली। कंप्यूटर या लैपटॉप (Laptop And Desktop) में काम करते समय कई बार दूर बैठे किसी व्यक्ति से मदद लेने के लिए हमें Teamviewer का इस्तेमाल करना पड़ता है। वहीं कुछ लोग स्मार्टफोन से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का वीडियो रिकॉर्ड करके दूसरे व्यक्ति को सेंड करते हैं लेकिन शायद आपको पता नहीं है कि स्मार्टफोन की तरह अब PC यूज़र भी स्क्रीन रिकॉर्डिंग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी PC में अलग से कुछ भी लगवाने की जरूरत नहीं है यानी कि इसके लिए अलग से कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।
आप मुफ्त में और बिना किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किए भी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। जिस तरह से आप लैपटॉप में शॉर्टकट की (Key) का इस्तेमाल कर स्क्रीनशॉट लेते हैं ठीक उसी तरह से स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी आप आसानी से कर सकते हैं। शॉर्टकट की (Key) से स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करना होगा। (Laptop And Desktop)
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करने वाले यूजर्स मात्र 3 Key के माध्यम से स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। पीसी या लैपटॉप (Laptop And Desktop) में स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए आप अपने सिस्टम की विंडो की (Key) के साथ Alt को दबाकर R बटन दबाएं। Window+Alt+R शॉर्टकट की के जरिये आप विंडोज लैपटॉप या पीसी में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। स्क्रीन रिकॉर्डिंग की शुरुआत हुई है या नहीं। ये भी आप अपने लैपटॉप पर आसानी से देख सकते हैं।
स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हुई या नहीं ऐसे करें चेक
स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू होने के साथ ही आपको आपके डेस्कटॉप (Laptop And Desktop) पर दाएं तरफ सेकेंड दिखाई दीं लगेगा। स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ-साथ यूजर अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर कोई अन्य काम भी कर सकते हैं। अगर आवाज के साथ रिकॉर्डिंग करनी है तो लैपटॉप में वॉल्यूम को फुल कर दीजिये। वहीं अगर बिना के आवाज रिकॉर्डिंग करनी है लैपटॉप को म्यूट भी कर सकते हैं।
ऐसे सेंड करें स्क्रीन रिकॉर्डिंग
स्क्रीन रिकॉर्डिंग होने के बाद इसे आप अपने सिस्टम में सेव कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग देखने और इसे किसी अन्य व्यक्ति को भेजने के लिए शॉर्टकट की का इस्तेमाल करें। विंडो के साथ जी (Window+G) बटन को दबाकर वीडियो की लोकेशन भी देख सकते हैं। स्क्रीन स्र्कोरद किये गए वीडियो पर डबल क्लिक करके आप इसे किसी भी प्लेयर के साथ चला सकते हैं। वहीं किसी अन्य व्यक्ति को भेजने के लिए इस पर राइट क्लिक कर सेंड या शेयर पर क्लिक करें। इसके बाद जिसे भी सेंड करना चाहते हो उससे ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। (Laptop And Desktop)
T20 World Cup 2022: अगर भारत ने इस देश को दे दी शिकस्त तो जीत सकता है वर्ल्ड कप: रैना
--Advertisement--