उत्तराखंड॥ राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में एक महीने से भी कम वक्त में दूसरी मर्तबा झटके महसूस किए गए। आज कल की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे उत्तरकाशी जनपद और आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए गए. भूकम्प का केंद्र उत्तरकाशी जिले में बताया जा रहा है। रिक्टर पैमाने पर इस भूकम्प की तीव्रता 3.4 थी।

जिला प्रशासन ने भूकम्प के बाद किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं दी है। ग्रामीणों के अनुसार उत्तरकाशी में देर रात्रि भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। दोपहर लगभग 1.30 बजे लोगों ने हल्के झटके महसूस किए। भूकम्प का केंद्र उत्तरकाशी से 23 किमी दूर होने का अनुमान है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकम्प का केंद्र 10 किमी भूमिगत था। 28 जून को पिथौरागढ़ जिले के पास 3.7 तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया था।
_2047902952_100x75.png)
_922879018_100x75.png)
_2081908850_100x75.png)
_154499779_100x75.png)
_1150626513_100x75.png)