ब्लैक कोबरा भीड़ को देखकर करने लगा ये काम, सहम गए लोग

img

उत्तराखंड में व‍िकास नगर के धर्मावाला गांव में उस वक़्त हड़कपं मच गया, जब एक बेहद खतरनाक दिखने वाले 4 फीट लंबे गहरे काले रंग के सांप को घुसा देखा. इसके बड़ा मौके पर भारी भीड़ का जुटाव होने लगा. इसी बीच कुछ लोग सांप को भगाने की कोशिश में जुटे गए. बता दें कि मौजूद भीड़ द्वारा सांप को खदेड़े जाने की कोशिश किए जाने पर जब ब्लैक कोबरा ने मुंह से जहर की बौछार करनी शुरू कर दी.


इसके बाद वहां मौजूद लोगो में अफरातफरी मच गई. यह घटना उत्तराखंड में व‍िकास नगर के धर्मावाला गांव की है. वहीं, घर मे घुसे सांप की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा पर काबू पाया लिया. इस दौरान कोबरा पर काबू पाने मे रेस्क्यू टीम के भी छक्के छूटते दिखाई दिए.

आपको बता दें कि कालसी वन प्रभाग की टीमली रेंज अन्तर्गत धर्मावाला निवासी निशान चौधरी नामक व्यक्ति के घर में ब्लैक कोबरा की मौजूदगी से हड़कंप मच गया. लेकिन सांप को जहर की फुफकार मारते देख लोगों मे भय का माहौल बन गया. वहीं इसके बाद मौके पर पर वन विभाग की टीम ने कई घंटो तक रेस्क्यू चला कर ब्लैक कोबरा पर काबू पाया जिसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.

इसके बाद खतरनाक सांप को कब्जे में कर रेस्क्यू को अंजाम देने वाले वन दरोगा जे.एस. नौटियाल ने बताया क‍ि इस सांप का नाम ब्लैक कोबरा है. भारतीय सर्प प्रजाति का सबसे जहरीला और लंबा दिखने वाला सांप है जो काटने के साथ जहर की बौछारें भी करता है.

निर्भया गैंगरेप दोषी के वकील ने उठाया सबसे बड़ा कदम, पैरवी करने से ही कर दिया मना

Related News