CORONA का आतंक देखकर योगी सरकार के छूटे पसीने, अभी तक इतने लोग हुए पॉजिटिव

img

उत्तर प्रदेश ।। खतरनाक CORONA से निपटने के लिये योगी सरकार के हरसंभव प्रयास के बावजूद शनिवार को 15 नये मरीजों की पहचान के बाद सूबे में CORONA से संक्रमित की संख्या बढ़ कर 65 हो गयी है। नये मामलों में नौ नोएडा से हैं, जबकि पांच मेरठ और एक मरीज वाराणसी जिले का है।

प्रदेश में अब तक एक ही दिन में मिले मामलों की ये सर्वाधिक तादाद है। नोएडा सरकार की परेशानी का सबब बना हुआ है जहां सबसे ज्यादा 9 मरीज मिले हैं। यहां अब CORONA पाजीटिव की संख्या बढ़ कर 27 हो चुकी है वहीं मेरठ जिले में एक ही दिन में पांच नये रोगियों की पहचान हुयी है।

विश्वासनीय सूत्रों ने बताया कि अब तक मिले CORONA पाजीटिव में गाजियाबाद में पांच, नोएडा में 27,व लखनऊ में आठ, आगरा में दस, मेरठ में 5, मुरादाबाद में एक, वाराणसी में दो, कानपुर में एक, पीलीभीत में दो, जौनपुर में एक ,शामली में एक, बागपत में एक मरीज शामिल है।

पढ़िए-कोरोना के कहर बाद चीन में इस वजह से मचा हंगामा, हिंसक हुई भीड़

उन्होंने बताया कि CORONA के 14 रोगी उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर भी जा चुके है, जिनमें आगरा में सबसे ज्यादा सात, नोएडा में चार, गाजियाबाद में दो और लखनऊ का एक मरीज शामिल है। इस बीच गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डा अनुराग भार्गव ने जिला प्रशासन को लेटर लिखकर एक कंपनी प्रशासन के विरूद्ध केस दर्ज करने को कहा है।

Related News