कसमें वादे प्यार वफा सब बातें हैं बातों क्या…
upkiran.org
लखनऊ ।। पारिवार में जारी घमासान पर शिवपाल यादव बहुत दुखी हैं। हालांकि वह लखनऊ के ताज होटल में पत्रकारों को नए साल के जश्न के रूप में दी गई पार्टी में पहुंचे तो लोगों की फरमाइश पर गाना भी गुनगुनाया।
शिवपाल यादव के गाने के सुनने के लिए यहां क्लिक करिए।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल कई बार भावुक हो गए। इस दौरान एंकर और पत्रकारों की बात को शिवपाल यादव टाल नहीं पाए और उन्होंने एक पुराना गाना भी गुनगुनाया। कार्यक्रम में उनके बेटे आदित्य यादव भी आए और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
प्रदेश में जारी बड़े सियासी घटनाक्रम में सबसे आखिरी ताजा वाकया शिवपाल यादव के सपा प्रदेश अध्यक्ष का पद गंवाना रहा। उनके समर्थकों ने सीएम अखिलेश यादव के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं की मांग है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव उन्हें दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाएं।
फोटोः गाना गाते हुए शिवपाल यादव।
--Advertisement--