इस देश में चौंकाने वाले कानून, पिता कर सकता है गोद ली हुई बेटी से वो काम!

img

अजब-गजब॥ ईरान में वर्ष 2013 में एक ऐसा कानून आया है जिसके अनुसार, कोई भी पिता अपनी गोद ली हुई बेटी से शादी कर सकता है हालांकि इस कानून का जोर शोर से विरोध भी हुआ था डेली मेल के अनुसार, जो लोग प्रेसिडेंट “हसन रोहानी” को उदारवादी समझते थे वह लोग उनकी बौद्धिक क्षमता पर उंगलियां तक उठाने लगे थे।

यदि ईरान में कोई महिला मेंस फुटबॉल देखती हुई पाई गई तो ईरान में इसे कानून का उल्लंघन माना जाता है हालांकि इस कानून के विरूद्ध कई बार महिलाओं द्वारा प्रदर्शन भी किया है।

ईरान देश में यदि कोई 8 से 9 साल की बच्ची जुर्म करती है तो वहां की सरकार उसे से बच्ची नहीं बल्कि व्यस्त मानती है और नियम के मुताबिक, सजा की हकदार होती है। ईरान देश में पालतू कुत्तों को पब्लिक के बीच घुमाना जुर्म माना जाता है यहां तक कि ऐसा करने पर उसे अरेस्ट भी किया जा सकता है। यदि आप ईरान देश में है और शादी का लाइसेंस हासिल करना चाहते हैं तो आपको 1 घंटे तक गर्भनिरोधक पर लेक्चर देने पड़ते हैं।

पढि़ए-भारत आते ही ट्रंप ने सबसे पहले इनके सामने झुकाया सर, पीएम मोदी भी थे मौजूद

Related News