Lockdown के साइड इफेक्ट, यहां खाना न मिलने पर कोबरा को मार कर खा गए, केस दर्ज

img

नई दिल्ली ॥ #Lockdown के चलते सब कुछ बन्द है और कहीं कोई कार्य नहीं है। ऐसे में जीवन जीना बहुत ही मुश्किल हो गया है। इन दिनों इण्टरनेट पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कुछ लोग साँप को मारकर खाने की बात कर रहे हैं। इस वीडियो में तीन लोग 10 फीट लम्बे किंग कोबरा को मारकर कन्धे पर लटकाए नजर आ रहे हैं।

cobra eat

ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश राज्य के नाहरलगुन क्षेत्र का बताया जा रहा है। बता दें कि उत्तर-पूर्वी राज्यों में कई लोग जंगली जानवरों का मीट खाते हैं। 2 मिनट 20 सकेंड के इस वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे। तीन लड़कों ने कोबरा को मारकर अपने कंधों पर लटकाया हुआ है। इनके करीब के गांव के बच्चे नजर आ रहे हैं।

वीडियो बनाने वाले ने जब उनसे पूछा कि सांप को क्यों मारा है तो उन लोगो ने बताया कि #Lockdown के चलते काम नही और खाने को कुछ नही है ऐसे में भूख से मंरने से अच्छा है सांप को खाकर ही पेट भर लिया जाए। इसीलिए सांप को मारकर इसे खाने वाले हैं। वन अफसरों ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना की पुष्टि ईटानगर के वरिष्ठ वन अफसर ने की है।

पढ़िए-हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के बाद विदेशों में अब इस गोली की बढ़ी मांग, हिंदुस्तान करेगा सप्लाई

Related News