img

लखनऊ ।। यूपी की राजनीति के कई दिग्गज नेता सपा में शामिल हो गए है। यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यूपी के दो पूर्व मंत्रियों समेत 6 लोगों को पार्टी में शामिल कराया है।

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्री आर.के. चौधरी के साथ स्वामी ओमवेश को पार्टी में शामिल कराया। इनके साथ ही पूर्व सांसद कमल प्रसाद रावत आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

आपको बता दें कि आर.के. चौधरी प्रदेश के काफी मंझे नेता हैं और बसपा में शामिल होने से पहले बीएस-4 के अध्यक्ष थे। पूर्व सांसद राम शंकर भार्गव ने भी आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ इनके समर्थक भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं।

पढ़िए- सीएम योगी 25 को तोड़ेंगे नोएडा का अंधविश्वास, जा सकती है कुर्सी

आरके चौधरी ने आज अपनी पार्टी बीएस-4 का भी समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं की सहायता से समाजवादी पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि हम सदन में और जनता के बीच भी विरोध करेंगे। आगाह किया कि अब सेल्फ़ी लेने पर भी यूपीकोका लगा दिया जाएगा। यह भी कहा यूपीकोका विरोधियों को डराने के लिए लाया जा रहा है। इससे कानून व्यवस्था नही सुधरेगी क्योंकि BJP के लोग तो खुद थाने चलाना चाहते हैं।

तो वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी गम्भीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज है। ऐसे में मुकदमा वापसी की फाइलों पर साइन कौन करेगा ? यदि उप-मुख्यमंत्री की फ़ाइल आयी तो मुख्यमंत्री शर्तिया उस पर दस्तखत नहीं करेंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

CM Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñöÓñ░ ÓñíÓñ┐Óñ¬ÓÑìÓñƒÓÑÇ CM ÓñòÓÑçÓñÂÓñÁ Óñ¬ÓÑìÓñ░Óñ©Óñ¥Óñª ÓñòÓñ¥ ÓñçÓñ©ÓÑìÓññÓÑÇÓñ½Óñ¥ Óñ«ÓñéÓñ£ÓÑéÓñ░, Óñ¬ÓñóÓñ╝Óñ┐ÓñÅ Óñ¬ÓÑéÓñ░ÓÑÇ ÓñûÓñ¼Óñ░

--Advertisement--