बरेली।। वर्ष 2019 के लोकसभा की तैयारी में लगे राजनीतिक दल अब एक-दूसरे की पोल खोलने में जुट गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भाई और पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बड़ा दावा किया है। बदायूं से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने आज बरेली के एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं। यहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यालय के सुंदरीकरण का उद्घाटन किया।
www.upkiran.org
सपा सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और नोटबंदी से व्यापार विरोधी बीजेपी की नीतियों से सभी लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी कोई राहत नहीं मिल रही। इससे हर वर्ग में निराशा है। बीजेपी के सहयोगी दलों के साथ ही सरकार में शामिल मंत्री और खुद भाजपा के सांसद और विधायक तक अब इस निराशा को व्यक्त करने लगे हैं।
बीजेपी विधायक और साथियों ने मिलकर किया गैंगरेप, FIR दर्ज करवाने पर मिली धमकियाँ-पीड़िता ने…
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों की नाकामी और जनता के आक्रोश को सहयोगी दल और खुद पार्टी के नेता महसूस कर रहे हैं। कई दलों ने भाजपा गठबंधन से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोस चुनाव से पहले एनडीए में बड़ी बगावत होगी। भाजपा के तमाम सांसद अभी से दूसरी पार्टी में ठिकाना ढूंढ रहे हैं। यह प्रदेश में 80 सीट जीतने की बात कर रहे हैं, इस बार तो तय है कि 15-20 पर सिमट जायेंगे।
--Advertisement--