img

कनाडा ने अपने देश के नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि जो भी कनाडाई नागरिक भारत में पर्यटन के लिए जा रहे हैं वो इस एडवाइजरी को फॉलो करें। इसमें क्या निर्देश दिए गए हैं वो भी आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि कनाडा लगातार भारत विरोधी बातें और हरकतें कर रहा है। उसने ना केवल भारतीय डिप्लोमैट को देश से निष्कासित कर दिया बल्कि अब भारतीय पर्यटकों को लेकर भी एडवाइजरी जारी कर दी है।

दरअसल सुरक्षा हालातों का हवाला देते हुए कनाडा ने भारत की यात्रा करने वाले या फिर भारत में रह रहे अपने नागरिकों से जम्मू कश्मीर और नार्थ ईस्ट ना जाने को कहा है। कनाडा ने तर्क दिया है कि भारत के इन इलाकों में आतंकवाद, उग्रवाद, अशांति और अपहरण का खतरा है। इसमें ये भी कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें जारी है और ऐसे में सावधानी ना बरतकर आप खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

यही नहीं ट्रैवल एडवाइजरी में कनाडा ने मणिपुर की यात्रा को लेकर भी अपने नागरिकों को चेतावनी दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि असम और मणिपुर में कई चरमपंथी और विद्रोही ग्रुप एक्टिव हैं जो स्थानीय सरकार और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। कनाडा ने ये सलाह ऐसे समय में जारी की है जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही भारतीय राजनायिक को देश से निष्काषित किया है। 

--Advertisement--