Happy New Year पर राज्य सरकार का तोहफा, लिपिक ग्रेड द्वितीय के 603 नए सृजित पदों पर चयन सूची जारी

img

जयपुर॥ राज्य सरकार द्वारा Happy New Year में बेरोजगारों को तोहफा देते हुए लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती में नए 603 पद सृजित किये गए हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इन अभ्यार्थियों का चयन कर परिणाम भी गुरुवार को जारी कर दिया गया है।

CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

इनमें सामान्य श्रेणी के 345 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 223 तथा अनुसूचित जनजाति के 35 पद शामिल हैं। अब इन पदों को शामिल कर लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र में 12 हजार 601 तथा अनुसूचित क्षेत्र में 726 अभ्यर्थियों अर्थात् कुल 13 हजार 327 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अभिशंषा प्रेषित की गई है।(Happy New Year)

उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा लिपिक ग्रेड द्वितीय के पदों पर भर्ती के लिए अर्थना प्रेषित करने के पश्चात् राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा फरवरी 2020 में गैर अनुसूचित क्षेत्र में 10 हजार 763 तथा अनुसूचित क्षेत्र में 1278 पदों के लिए अभिशंषा प्रेषित की गई थी।(Happy New Year)

प्रशासनिक सुधार विभाग की प्रारंभिक अर्थना से संशोधित अर्थना में कुछ श्रेणी के बैकलॉग के पदों में कमी होने के कारण राज्य सरकार के स्तर पर निर्णय लेकर इन पदों के सृजन का निर्णय लिया गया था। बोर्ड द्वारा इस क्रम में वर्गवार अभ्यर्थियों का अंतिम चयन कर अभिशंषा 31 दिसम्बर 2020 को भेज दी गई है।(Happy New Year)

Vaishno Devi श्रद्धालुओं को केंद्र का तोहफा, कल से फिर दौड़ेगी ‘वंदे भारत मातरम’
Sonu sood ने किया बॉलीवुड का बचाव, कंगना रनौत पर वॉर करते हुए दिया ये चौंकाने वाला बयान
ये खतरनाक Indian Missile देकर दूसरे देशों को बनाएगा ताकतवर, जानें इसकी खासियत
Chanakya: ऐसा इंसान अपने परिवार को जीते जी कर देता है बर्बाद!
गोरखपुर AIIMS में स्तन संबंधी बीमारियों का इलाज हुआ आसान, हर बुधवार को होगा ये
Pm Kisan: कांग्रेस ने कहा, सरकार छोड़े राजहठ, सुने किसानों की बात
TMC नेता की हत्या, नाराज कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों व दुकानों में लगायी आग

 

Related News