कोरोना ने इंसानी जिंदगी को भले कैद कर दिया हो लेकिन प्रकृति अपने ही अंदाज़ में आज भी जिंदा है. आपको बता दें कि समुद्र के अंदर अजीबो-गरीब जीव रहते हैं. एक अलग ही दुनिया बसी हैं वहां पर. अभी हाल ही में दुनिया के प्रसिद्ध अंडरवाटर फोटोग्राफर ने समुद्र के अंदर ऐसे दुर्लभ जीव का वीडियो बनाया जो बहुत कम देखने को मिलता है.

वहीं ये जीव चमकता है और देख कर ऐसे लगता है कि समुद्र के अंदर कोई परी यानी एंजेल घूम रही हो. बता दें कि इस जीव का नाम है सी-एजेंल (Sea Angel). इसे क्लेड जिम्नोसोमाटा भी कहा जाता है. ग्रीक में जिम्नो का मतलब होता है नग्न. सोमा का मतलब होता है शरीर. इसका शरीर इतना पारदर्शी होता है कि अंदर के अंग साफ-साफ दिखाई देते हैं
गौरतलब है कि इस बार सी-एंजेल की तस्वीर ली है एलेक्जेंडर सेमेनोव ने. एलेक्जेंडर अंडरवाटर फोटोग्राफी करते हैं. इसे ट्वीट किया था दुनिया के प्रसिद्ध अंडरवाटर फोटोग्राफर एंटोनियो पेरिस ने. एंटोनियो ने लिखा है कि रूस के बर्फीले व्हाइट सी समुद्री मछलियों की तस्वीरें लेने के लिए एलेक्जेंडर गोता लगा रहे थे कि तभी उनके सामने एक सी-एंजेल आ गई.
उन्होंने इसकी तस्वीरें भी लीं और 23 सेकंड का वीडियो भी बनाया. इस वीडियो से मिली तस्वीरों में साफ-साफ दिख रहा है कि यह सी-एंजेल अकेले समुद्र में तैरने का मजा ले रही थी. सी-एंजेल बेहद छोटे और अकशेरूकीय जीव होते हैं. जब ये तैरते हैं तो इनसे रोशनी निकलती है. ऐसा लगता है कि कोई परी जिसके सिर पर ताज हो वह घूम रही है.
_1187489222_100x75.jpg)
_1082447910_100x75.jpg)
_1542747595_100x75.jpg)
_1880128769_100x75.jpg)
_2106487965_100x75.jpg)