Taliban इस शख्स के नेतृत्व में हो जाएगा और ज्यादा खतरनाक, एक्सपर्ट दुनिया को दे रहे वार्निंग

img

भविष्य में तालिबान (taliban) हर भी ज्यादा खतरनाक हो जाएगा, ऐसा दुनियभर के एक्सपर्ट का मानना है। दरअसल, सिराजुद्दीन हक्कानी के नेतृत्व में अगर तालिबान आया तो बहुत ज्यादा भयानक हो जाएगा।

Sirajuddin Haqqani-taliban

जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में तालिबान (taliban) के कब्जे के उपरांत इंटिरियर मिनिस्टर बने सिराजुद्दीन हक्कानी खूब सुर्खियों में है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का पिट्ठू हक्कानी के सिर पर यूनाइटेड नेशन ने 5 मिलियन डॉलर का ईनाम भी रखा हुआ है। इसके बावजूद वो इमरान सरकार के साथ मिलकर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से शांति वार्ता कर रहा है।

अब एक्सपर्टों ने वार्निंग दी है कि अफगानिस्तान में सिराजुद्दीन हक्कानी के बढ़ते कद से तालिबान (taliban) के और खूंखार होने का भय है। इससे न सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि विश्व के हर एक देश को खतरा हो सकता है।

विश्व का सबसे खतरनाक संगठन है हक्कानी

आपको बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कट्टरपंथी संगठनों पर रिसर्च करने वाले सुरक्षा एक्सपर्ट अब्दुल सईद और सौफान समूह में शोध एवं पॉलिसी के डायरेक्टर कॉलिन पी क्लार्क ने फॉरेन पॉलिसी में लेख लिखकर विश्वभर को वार्निंग दी है।

उन्होंने कहा कि हक्कानी तथा उसका चाचा खलील वर्ल्ड का सबसे दुर्दांत संगठन हक्कानी नेटवर्क को चलाते हैं। ये एक कट्टर अफगान सुन्नी इस्लामी संगठन है, जिसे तालिबान (taliban) का अंग बताया जाता है।

ये Cricket Team 24 साल बाद करने जा रही पाकिस्तान का दौरा, रमीज़ राजा ने कही बड़ी बात
इस शख्स के नेतृत्व में और ज्यादा खतरनाक हो जाएगा तालिबान, एक्सपर्ट दुनिया को दे रहे वार्निंग
उत्तराखंड: खुला रहा रेलवे फाटक और अचानक पहुंच गयी ट्रेन, ऐसे टला बड़ा हादसा
दोस्त की प्रेमिका से हुआ शख्स को प्रेम, तो बदले के लिए दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम
प्रयागराज के अधिकारियों का हाल, कार्रवाई के नाम पर जारी होते हैं सिर्फ आदेश/
सीएम योगी को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने किया बड़ा ऐलान, कहा- कहीं से भी मैदान में॰॰॰
Related News