img

लखनऊ ।।यूपी के कानपुर से एक टीचर द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने का एक ताजा मामला सामने आ रहा है। यहां एक टीचर ने छात्रा से एक ऐसा सवाल पूछ लिया जो छात्रा को बुरा लग गया और जब उसने सारी बातें अपने परिजनों को बताई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस में कर दी। जिससे टीचर बुरी तरह फस गए।

www.upkiran.org

मामला कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र का है। यहां आठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से एक टीचर ने उसके टॉयलेट से निकलने के बाद पूछा कि, ‘क्या बात है आजकल तुम बहुत टॉयलेट जाती हो।’ इसके बाद छात्रा ने उस टीचर की शिकायत अपने परिजनों से कर दी।

पढ़िए- शादी के एक दिन बाद पति ने अपनी पत्नी का कर दिया ये हाल, वजह जान रह जाऐंगे हैरान

जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने पहले प्रिंसिपल से शिकायत की उसके बाद टीचर के खिलाफ FIR दर्ज करवा दिया।

ये है पूरा मामला

आठवीं की छात्रा पारुल (बदला हुआ नाम) के पिता दीपेन्द्र (बदला हुआ नाम) ने बताया है कि गुरुवार को स्कूल में मेरी बेटी टॉयलेट से निकली तो टीचर उमाशंकर कट‍ियार ने गंदी नियत से पूछा कि क्या बात है, आजकल बहुत टॉयलेट जा रही हो। फिर छात्रा जब स्कूल से घर लौटी तो उसने ये बात अपनी मां को बताई।

पढ़िए-आज है ‘वर्ल्ड एड्स डे’, इस रोग की चपेट में ये देश है नम्बर एक पर

इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ बर्रा थाने में श‍िकायत की, टीचर के खिलाफ पॉक्सो-एक्ट में केस दर्ज किया गया है। परिजनों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक उक्त टीचर इससे पहले भी उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया था।

पढ़िए- गजब: 23 साल की इस महिला की हर रोज बढ़ रही है ब्रेस्ट की साइज

पीड़‍िता ने बयान में कहा है कि टीचर उमाशंकर इस तरह की बात कई छात्राओं से कर चुके हैं। लेक‍िन जब उन्होंने मुझसे ऐसा गंदा सवाल किया तो मैंने अपनी मम्मी को बता दिया। जिससे मेरे परिजनों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

FIR: ÓñÂÓñ┐ÓñòÓÑìÓñÀÓñò Óñ¼ÓññÓñ¥ ÓñòÓñ░ ÓñªÓñ▓Óñ┐Óññ ÓñøÓñ¥ÓññÓÑìÓñ░Óñ¥ ÓñòÓÑï ÓñÂÓñ¥ÓñªÓÑÇ ÓñòÓñ¥ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñØÓñ¥ÓñéÓñ©Óñ¥, ÓñòÓñ░ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ░ÓÑçÓñ¬