तय दुकान से मोजे ना खरीदने पर एक स्कूल में बच्चे की पिटाई कर उसकी टीसी काटने की धमकी देने का आरोप लगा है। ये मामला उत्तराखंड स्थित रूद्रपुर का है। डीएम ने इस मामले को संज्ञान में लिया है।
उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार है। सोमवार को सीबीआई को सौंपा जाएगा। स्कूल के प्रधान ने आरोप को निराधार बताया है। सुनील रस्तोगी ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि उनके तीन बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं।
आरोप है कि स्कूल से निर्धारित दुकान से मोजे ना खरीदने पर तीनों बच्चों को कक्षा के बाहर खड़ा किया गया। स्कूल की ओर से एक जोड़ी मोजे ₹90 रहते, दूसरी दुकान से ₹90 में तीन जोड़ी मोजे खरीदे और उन्हें पहनाकर ही बच्चों को स्कूल भेज दिया था।
_628997350_100x75.png)
_459201300_100x75.png)
_1803164352_100x75.png)
_1707895313_100x75.png)
_418853632_100x75.png)