खुलासा- यूपी में शिक्षक भर्ती Exam में हुई थी धांधली, आरोपियों के खिलाफ नहीं हो रही कोई कार्रवाई

img

लखनऊ ।। शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली का नया मामले सामने आया है। आलम ऐसा है कि धांधली करने वालों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई ही नहीं हुई है। केवल अफसरों के तबादले कर उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

मामला 68500 सहायक शिक्षकों भर्ती का है। इस परीक्षा में रिजल्ट आने के बाद काफी बवाल हुआ था। जो लोग परीक्षा नहीं दिए थे, उन्हें भी पास कर दिया गया था। इसके बाद सरकार जागी थी और जांच के आदेश दिए थे।

पढ़िए- 2019 चुनाव को लेकर बड़ा उलटफेर, माया-डिंपल और प्रियंका को टक्कर देने के लिए BJP ने उतारा ये चेहरा

Examination Regulatory Authority ने पाया है कि 4688 छात्रों को फेल किया गया था, जबकि वे पास थे। इन छात्रों की कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन के बाद उन्हें दोबारा पास किया गया है।

पुनर्मूल्यांकन के दौरान कॉपी जाचने में बहुत गड़बड़ी पाए जाने का पता चला है। हालांकि इसका गुनहगार कौन है, इस पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। इस मामले पर सीबीआई जांच में हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। इससे राज्य सरकार को काफी राहत मिली थी। Examination Regulatory Authority ने उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट घोषित कर दिया है।

जो आवेदक अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो वो UP Basic Education Board की वेबसाइट btcexam.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

आपको बता दें कि फाइनल नतीजे आने के बाद लगभग 30,852 अभ्यर्थियों ने पुर्नमूल्यांकन के लिए अप्लाई किया था। अगस्त 2018 में यह रिजल्ट घोषित किया गया था जिसमें 41556 अभ्यर्थियों को पास किया गया था।

फोटो- फाइल

Related News