
श्री नगर के के नाटीपोरा में PDP नेता हाजी परवेज के घर आतंकी हमला हुआ है। 3 दहशतगर्दों ने हाजी के घर पांच से 6 राउंड फायरिंग की। इस हमले में PDP नेता के सुरक्षाकर्मी मंजूर अहमद घायल हो गए, उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। किन्तु हॉस्पिटल में उन्होंने दम तोड़ दिया। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है।
वहीं जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जम्मू-कश्मीर के एक एनकाउंटर में एक आतंकी अरेस्ट हुआ है। जबकि सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। ये दोनों आतंकी पाकिस्तान के थे, जबकि इन आतंकियों के कब्ज़े से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए है।
भारी बर्फबारी के बीच सतर्क इंडियन फौजियों ने इस बड़े अभियान को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन की अहमियत इसलिए और बढ़ जाती है क्योंकि इस समय घाटी में DDC इलेक्शन के लिए मतदान जारी हैं। इलेक्शन को ही नुकसान पहुंचाने के इरादे ये आतंकी सीमापार से भारत में घुसे थे।
दहशतगर्दों के पास भारी तादाद में हथियार भी मिले हैं। जिसमें 2 एके-47 राइफल, 300 एके-47 की गोलियां, 5 हैंड ग्रेनेड, 1 यूबीजीएल ग्रेनेड, 300 ग्राम RDX, थोर्राया सेट और 2 मोबाइल सेट शामिल हैं। मारे गए दहशतगर्दों का नाम साजिद और बिलाल हैं। इस एनकाउंटर की सबसे बड़ी कामयाबी ये रही कि एक आतंकी जिन्दा पकड़ा गया। सुरक्षा कारणों से जिंदा पकड़े गए आतंकी के नाम और तस्वीर सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
--Advertisement--