अभी- अभी- आतंकी हमले से दहला ये देश, 29 लोगों की दर्दनाक मौत

img

अफ़़गानिस्ताऩ॥ काबुल में स्थित एक प्रसूति हॉस्पिटल में अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई लोग जख्मी भी हुए हैं। वहीं नंगरहार प्रांत में अंतिम संस्कार के दौरान हुए आत्मघाती हमले में 21 लोगों के मारे जाने की खबर है।

attack

रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए लोगों में 3 महिलाएं, एक बच्चा और एक अफगान सुरक्षाबल का सदस्य शामिल है। स्थानीय सांसद मेंहदी रसेख ने भी पुष्टि की कि कई डॉक्टर हॉस्पिटल के भीतर फंसे हुए हैं। हॉस्पिटल के भीतर से अब भी धमाकों और गोलियों के चलने की आवाजें आ रही हैं।

काबुल के दश्त-ए-बारची क्षेत्र में स्थित हॉस्पिटल से भागे एक डॉक्टर ने बताया कि हमले के वक्त 140 लोग बिल्डिंग के अंदर मौजूद थे। आन्तरिक मामलों के मंत्रालय का कहना है कि काबुल (अफ़़गानिस्ताऩ) के वेस्ट में हॉस्पिटल पर हमले में 3 हमलावर शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि हमलावरों में से एक मारा गया है जबकि बाकियों से मुठभेड़ जारी है।

पढि़ए-कोरोना महामारी सिर्फ वैक्सीन बनने से खत्म नहीं हो पाएगी, जानिए क्या है वजह

इस हॉस्पिटल के एक हिस्से में अंतराष्ट्रीय मेडिकल चैरिटी और मेडिसिन सेन्स फ्रन्टियर का भी ऑफिस है जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी कर्मी काम करते हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर के निशाने पर ये लोग थे।

Related News