देश का सबसे सख्त लॉकडाउन इस शहर में हुआ शुरू, 3 दिन तक कोई राहत नहीं

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने लोगों की जान लेने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति खराब होती जा रही है. वहीं भारत के राज्य मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 तक पहुंच गई है और तीन मौतें हो चुकी हैं.

बात दें की इसे देखते हुए इंदौर में सोमवार से देश का सबसे कड़ा लॉकडाउन शुरू हो गया है, जिसमें तीन दिन तक दूध, सब्जी, किराना, पेट्रोल पंप और बैंक बंद रहेंगे. दूध को लेकर कुछ छूट देने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही कोरोना से मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर में सबसे ज्यादा प्रभाव दिख रहा है. रविवार रात तक कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं हुआ था.

वहीं, सोमवार सुबह को जारी किए अपडेटेड बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. जो जांच रिपोर्ट सामने आई है, उसके अनुसार इंदौर में 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 7 इंदौर और 1 उज्जैन से है.इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार शाम को संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने शहर के आला अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली.

गौरतलब है की बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े निर्णय लिए. बैठक के दौरान, जिला कलेक्टर, इंदौर डीआईजी, आईजी, निगमायुक्त सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े आला अधिकारी मौजूद थे.मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में सबसे पहले निर्णय लिया गया कि चोइथराम सब्जी मंडी को पूर्णतः बन्द किया जा रहा है, जिसके चलते आगामी आदेश तक मंडी बन्द रहेगी. प्रशासन ने ये भी साफ कर दिया है कि 3 दिन के संपूर्ण बन्द के दौरान 2 दिनों तक दूध की बिक्री भी नहीं होगी लेकिन मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे.

Related News