img

बालीवुड एक्टर  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahamstra) वैसे तो रिलीज से पहले ही काफी विवादों में घिर गई थी और उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म भी बाक्स आफिस पर औंधे मुंह गिरेगी। फिल्म पिछले शुक्रवार यानी 9 सितंबर को देश विदेश के सिनेमाघरों  में रिलीज हो चुकी है।   रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात  कर दी है। खास बात ये है कि लोगों और क्रिटिक्स  से मिलीजुली  प्रतिक्रिया मिलने के बाद फिल्म जबर्दस्त कमाई  कर रही है। कुछ ही दिनों में फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अभी भी इसका जलवा बरकरार है।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahamstra) ने 5वें दिन भी बॉक्सऑफिस पर शानदार प्रदर्शन  किया और लगभग  13 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  मंगलवार का कलेक्शन मिलाकर फिल्म ने भारत में 5 दिनों में 150.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अगर ‘ब्रह्मास्त्र’ की यही रफ्तार जारी रही तो जल्द ही ये मल्टी स्टारर मूवी 200 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना लेगी।

बता दें कि काफी  समय से बॉलीवुड फिल्मों  को लेकर जबर्दस्त विरोध चल रहा है और कई फिल्मे फ्लॉप हो चुकी है।  ‘भूल भुलैया 2’ के बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahamstra)ने बॉलीवुड पर पड़े सूखे को खत्म करने का काम किया है। बताया जा रहा है कि ओपनिंग वीकेंड में अयान मुखर्जी की फिल्म ने 225 करोड़ का वर्ल्डवाइट कलेक्शन कर लिया है। रणबीर-आलिया की फिल्म ने इंडिया में ओपिनिंग डे पर 37 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद  दूसरे दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 31.5 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर अपना खाता खोला था।

रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने 39.5 करोड़ रुपये की  कमाई की । खैर, कुल मिलाकर फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन अभी भी ‘ब्रह्मास्त्र’  (Brahamstra)फिल्म की पूरी लागत नही निकल पाई है। आपको बता दें कि ये फिल्म 410 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है। फिल्म में रणबीर-आलिया के साथ ही मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन अहम भूमिका में हैं। वहीं  शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आये हैं।

Khesari Lal के बाद अब पवन सिंह के साथ धामल मचाने आ रही नम्रता, रिलीज हुआ इस गाने का टीजर 

Maharashtra में फिर घटी पालघर जैसी घटना, बच्चा चोर समझकर साधुओं को पीटा, Watch Video

 

--Advertisement--