नेता प्रतिपक्ष का सीएम योगी के बयान पर तंज, कहा – उनके बयान के लिए अफसरों से जवाब-तलब होना चाहिए

img

लखनऊ। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर तंज कसा है, जिसके आधार पर उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तकरीबन दस लाख हो जाती है। चौधरी ने कहा क़ि इस बयान को गम्भीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। इसके लिए मुख्यमन्त्री दोषी नहीं है, उनके अफसरों ने जो उन्हें लिखकर दिया, उन्होंने उसे पढ़ दिया। उन्हें इसका बोध ही नहीं है कि 75 फीसदी और 50 फीसदी कहने से कितनी भयानक स्थिति पैदा होती है। इसलिए उनके बयान के लिए अफसरों से जवाब-तलब होना चाहिए।

रामगोविन्द चौधरी ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश की गरिमा को गिराने वाले इस बयान को लेकर उन अफसरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जो मुख्यमन्त्री को पढ़ने के लिए इस तरह का प्रेसनोट बनाते हैं।

चीन ने भारत को दी धमकी, इस जगह पर जताया अपना कब्ज़ा

अगर कार्यवाही नहीं हुई तो ये अफसर आगे भी इसी तरह का प्रेसनोट बनाएंगे, जिसे मुख्यमन्त्री पढ़ेंगे और पूरे देश में मुख्यमन्त्री की विद्वता को लेकर प्रदेश का माथा शर्म से झुकता रहेगा। इसकी वजह से दूसरे प्रदेश के नेताओं को भी यूपी के मुख्यमंत्री पद की खिल्ली उड़ाने का अवसर मिलता रहेगा।

OMG: यूपी में 10 लाख कोरोना मरीज…तो क्या Covid-19 के सही आंकड़े छुपा रही है सरकार!

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी के दो शीर्ष नेता पहले भी इस तरह के विद्वतापूर्ण बयान देकर चर्चा में रहते थे। कोरोना की वजह से उनके राज्य की स्थिति चिंताजनक है। अहमदाबाद की स्थिति बेहद खराब है, जहाँ कोरोना की जानकारी के बाद भी ट्रम्प के स्वागत के लिए बड़ी तादाद में देश-विदेश से लोग जुटाए गए थे।उस अहमदाबाद की स्वास्थ्य व्यवस्था की तुलना हाईकोर्ट डूबता जहाज से कर रहा है। इसी तरह यूपी की माडल व्यवस्था आगरा की भी पोल खुल गई है।

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा – लॉकडाउन के चारों चरण फेल, आगे की रणनीति के बारे में देशवासियों को बताएं पीएम

रामगोविन्द चौधरी ने कहा है कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकारें सभी मोर्चे पर नाकाम हैं। छह साल में ही देश 1947 वाली स्थिति में पहुंच गया है। अब इनके पास सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम रह गया है। इसके लिए तरह तरह के फर्जी बयान जारी किए जा रहे हैं। चौधरी ने कहा है कि कानून व्यवस्था क़ि स्थिति बदतर है।

मुंबई के ये आंकड़े डरा देंगे, हर 100 सैंपल में से इतने निकल रहें कोरोना पॉजिटिव

मुख्यमन्त्री के पास सर्वाधिक महत्वपूर्ण कामशासन की कमियों को उजागर करने वालों को उत्पीड़ित करना और दुखी श्रमिकों की मदद करने वालों के खिलाफ एफआईआर करा देना। राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, वकील तथा अन्य जिम्मेदार नागरिक इसके शिकार हो रहे हैं।

Related News