नई दिल्ली। लॉकडाउन 4.0 का आज आखिरी दिन है। पहली जून से केंद्र सरकार ने अनलॉक 1.0 का ऐलान करते हुए गाइड लाइन भी जारी कर दी है।वहीँ पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में अब तक का सबसे इजाफा हुआ है। अब एक दिन में 8380 नए मामले सामने आये हैं। यह अब तक एक दिन में मरीजों की तादाद में हुई सबसे बड़ी वृद्धि है।
इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की तादाद 183143 पहुंच गई है। अब तक 86984 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 5164 मौतें हुई हैं। देश में इस समय 89995 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 193 कोरोनावायरस संक्रमितों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के बीच देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
लॉकडाउन नहीं अब होगा अनलॉक, सरकार ने जारी की गाइडलाइन, पास की अनिवार्यता भी होगी समाप्त
--Advertisement--