IPL में इस बार कमाल नहीं दिखा सकें पिछले सीजन के ये खिलाड़ी, इन प्लेयर्स का प्रदर्शन शानदार

img

मुंबई, 05 अप्रैल। आईपीएल (IPL) के 15वें सत्र के मुकाबले जारी हैं। आईपीएल में इस बार रिटेन किये खिलाड़ी अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाये हैं जबकि जिन खिलाड़ियों को नीलामी में खरीददार नहीं मिल रहे थे। उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। आईपीएल के पिछले सत्र के हीरो रहे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के ऋतुराज गायकवाड पिछली तीन पारियों में रन नहीं बना पाये हैं। ऋतुराज गायकवाड ने पिछले सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाये थे।

IPL

वहीँ बता दें कि इसके अलावा एक अन्य खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने पिछले आईपीएल (IPL) सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके कारण उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिली थी पर इस बार वह अब तक प्रभावित नहीं कर पाये हैं। अब तक केकेआर ने जो तीन मुकाबले खेले हैं उसमें वेंकटेश का प्रदर्शन गेंद और बल्ले से निराशाजनक रहा है।

गौरतलब है कि दूसरी ओर आईपीएल (IPL) की शुरुआती नीलामी में नहीं बिके अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उमेश को अंत में कोलकाता ने खरीदा था। उमेश ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए और वह पर्पल कैप धारी हैं। वहीं इस बार के आईपीएल में सबसे ज्यादा रकम में बिके ईशान किशन ने भरोसे को कायम रखे हुए सबसे ज्यादा रन बनाये हैं और वह ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं।

ये भी पढें-

IPL में आज होगा KKR vs Punjab Kings का मुकाबला, जानिए किसका प्लेइंग 11 दमदार

Mark Wood से IPL में लखनऊ की टीम को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद, महंगे खिलाड़ियों में शामिल

IPL Best Captains: इन 3 बेहतरीन कप्तानों के बीच आईपीएल में होगी कड़ी टक्कर, जानिए रिकार्ड्स

Related News