img

न्यूयॉर्क॥ कलयुग के इस दौर में यूएसए (अमरीका) विश्व का सबसे शक्तिशाली देश हैं। इस देश की अर्थववस्था भी विश्व में सबसे बड़ी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की यूएसए का सबसे खास मित्र देश कौन से हैं जो किसी भी युद्ध में उसका साथ नहीं छोड़ता हैं और उसकी हर मुमकिन सहायता करता हैं।

US Army

1- यूएसए का साथ देने वाले देशों नंबर एक पर है ब्रिटेन। ग्रेट ब्रिटेन अमेरिका के हर निर्णय का सपोर्ट करता हैं। अमेरिका और ब्रिटेन की दोस्ती भी विश्व में बहुत मजबूत मानी जाती हैं। यदि यूएसए किसी देश के साथ युद्ध करता हैं तो ग्रेट ब्रिटेन अमेरिका का आवश्य साथ देगा। ब्रिटेन के पास भी विश्व की एक बहादुर व शक्तिशाली आर्मी हैं।

पढ़िएःये है हिंदुस्तान के 3 खतरनाक लड़ाकू विमान, पाक और चीन जैसे देश डरते हैं इससे

2- यूएसए का साथ देने वाले देशों नंबर दो पर है इजराइल, जो अमेरिका का सबसे खास मित्र हैं। जो अमेरिका को हर युद्ध में साथ देता हैं। छोटा देश होने के बाबजूद इजराइल दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता हैं। यहां की टेक्नोलॉजी दुनिया में सबसे बेहतर हैं। जो इस देश की ताकत हैं।

--Advertisement--