img

लखनऊ।। आज फिर एक एक लोकार्पण को लेकर सीएम योगी पर सवाल खड़ा हो गया है। ये सवाल खड़ा करने वाले कोई और नहीं बल्कि सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री यूपी अखिलेश यादव हैं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में 10 किलोमीटर लंबे ‘एलिवेटेड रोड’ का उद्घाटन किया। सीएम योगी द्वारा किये गए इस उद्घाटन पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज करते हुए ट्वीट किया, ‘राम राम जपना, पराया काम अपना ‘ इस ट्वीट के साथ पूर्व सीएम ने वर्ष 2016 की एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें इसी ‘एलिवेटेड रोड’ के निर्माण कार्य को दिखाया गया है।

www.upkiran.org

पुराने ट्वीट में समाजवादी सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश ने लिखा है कि “गाजियाबाद के ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिये 9 किलोमीटर से ज्यादा लंबे एलिवेटेड रोड को मंजूरी दी जा चुकी है, काम तेजी से हो रहा है।” बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार की ओर से शुरू की गई और भी दूसरी योजनाओं पर निशाना साधा है।

विधान परिषद सदस्य के चुनाव में अखिलेश यादव के इस प्रत्याशी की उम्मीदवारी को लेकर मायावती…

गाजियाबाद में मेट्रो के उद्घाटन से लेकर कई योजनाओं को लेकर अखिलेश यादव योगी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश बार-बार यह आरोप लगाते आये हैं कि योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कोई नया काम किया ही नहीं है, बल्कि सपा सरकार में शुरू किये गये कामों का ही उद्घाटन करने में लगे हैं।

6 लेन का यह ‘एलिवेटेड रोड’ यूपी गेट से सीधा राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ेगा। इससे दिल्ली से मेरठ जाने वाले यात्रियों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।

गठबंधन के बाद जमीन पर आई भाजपा, मंत्री ने कहा सरकार बनाने के लिये मायावती…

गौरतलब है इस रोड का काम अखिलेश की समाजवादी सरकार में शुरू हुआ था। इसका कुल बजट 1171 करोड़ रुपये था। बताया जा रहा है कि ये सिंगल पिलर पर बनने वाली देश की सबसे बड़ी ‘एलिवेटेड सड़कों’ में से एक है।

Óñ©Óñ░! Óñ╣Óñ«Óñ¥Óñ░ÓÑÇ Óñ«Óñ«ÓÑìÓñ«ÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ÓñùÓñ┐Óñ░ÓÑÇ ÓñòÓñ¥ Óñ¡ÓÑéÓññ…ÓñàÓñéÓñòÓñ▓…, ÓñÂÓñ┐ÓñòÓñ¥Óñ»Óññ Óñ¬Óñ░ ÓñåÓñ»ÓÑïÓñù Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ½ÓÑïÓñ¿ ÓññÓÑï Óñ«Óñ«ÓÑìÓñ«ÓÑÇ Óñ¼ÓÑïÓñ▓ÓÑÇ Óñ«ÓÑêÓñé…

--Advertisement--