भारत की मस्जिदों को लेकर जावेद अख्तर ने किये ये ट्वीट, बोलें- अगर काबा…

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने लोगों की जान लेने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति खराब होती जा रही है. वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में मामलों की संख्‍या 1100 को पार कर गई है। पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है।

आपको बता दें की इस बीच, मशहूर गीतकार  जावेद अख्तर ने भारतीय मस्जिदों को भी बंद करने की मांग उठाई है। उन्‍होंने इस्‍लामिक स्‍कॉलर और अल्‍पसंख्‍यक आयोग के पूर्व चेयरमैन ताहिर महमूद साहब की बात का हवाला देते हुए इस बारे में ट्वीट किया है। इसके बाद जावेद के ट्वीट को सरहाना मिलने लगी.

गौरतलब है कि जावेद अख्‍तर ने ट्विटर पर लिखा, “एक स्‍कॉलर और माइनॉरिटी कमिशन के पूर्व चेयरमैन ताहिर महमूद साहब ने दारूल उलूम देवबंद से एक फतवा जारी करने को कहा है कि जब तक कोरोना संकट है, सभी मस्जिदों को बंद किया जाए। मैं इस मांग का पूरा समर्थन करता हूं। अगर काबा और मदीना में मस्जिद बंद की जा सकती है तो भारतीय मस्जिदें क्‍यों नहीं।”

चीन कोरोना वायरस से हुए नुकसान के लिए कर रहा ये काम, जल्द हो जाएगी भरपाई

Related News