इस देश में इटली के बाद सबसे ज़्यादा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 838 मौत का रिकॉर्ड

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने लोगों की जान लेने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति खराब होती जा रही है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने इन दिनों यूरोप में तबाही मचा रहा है. इसका सबसे ज्यादा शिकार इटली और स्पेन हुए हैं.

वहीं स्पेन में पिछले 24 घंटों में 838 मौत हो चुकी है, जो एक दिन में सर्वाधिक मौत का रिकॉर्ड है. इससे पहले स्पेन में शुक्रवार को 24 घंटे में 769 लोगों की मौत हुई थी. बता दें की यहां पर पिछले कुछ दिनें में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से इजाफा हुआ है. स्पेन में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 73,235 हो गई है.

आपको बता दें कि इनमें से 5,982 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कोरोना के शिकार लोगों में 12,285 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं 54,968 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं स्पेन के मुकाबले इटली में भी बड़ी संख्या में मौत हो रही है. वहां अब तक 10,023 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 92,472 तक पहुंच गई है. 12,384 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

बिना सेनेटाइजर व पीपीई के बाहर से आये लोगों को ऐसे स्क्रीनिंग कर रहा है स्वास्थ्य विभाग

Related News