नयी दिल्ली। पूरे शरीर पर टैटू की वजह से शख्स का शरीर अजीबोगरीब हो गया है. यहां तक लोग अब उसे ब्लैक एलियन (Aliens) कहकर बुला रहे हैं. एक शख्स ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करवाकर अपने पूरे शरीर में टैटू बनवा डाले. अब यह शख्स बिल्कुल ‘Black alien’ की तरह दिखता है. शख्स ने न सिर्फ पूरे शरीर में टैटू बनाए बल्कि आंखों की पुतलियों पर भी टैटू बनवा लिए हैं.

इस शख्स का नाम एंथनी लोफ्रेडो है. 32 साल के एंथनी लोफ्रेडो फ्रांस के रहने वाले हैं. उन्होंने स्पेन में अपनी नाक को हटवाया है क्योंकि फ्रांस में ऐसा करवाना गैरकानूनी होता है. इंस्टाग्राम पर एंथनी के 2 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एंथनी (Aliens) ने अपने एक इंस्टाग्राम सेशल के दौरान यह भी बताया था कि वह अपनी पूरी त्वचा को हटवाकर उसपर मेटल लगवाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे नाक और अपर लिप के बाद अपने पैर और हाथ की उंगलियों को भी मॉडिफाई करवाना चाहते हैं.
उन्होंने फ्रेंच अखबार मिडी लिब्रे से कुछ समय पहले बताया था कि, वे बचपन से ही इंसानी शरीर के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी पैशनेट रहे हैं. ये शख्स जब सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था तब उसे एहसास हुआ कि वह उस तरह से अपना जीवन नहीं जी पा रहा है जैसे वो जीना चाहता है. (Aliens)
फिर 24 साल की उम्र में एंथनी ऑस्ट्रेलिया चले गए और वहां जाकर उन्होंने अपने शरीर को पूरी तरह से बदल डाला. उन्होंने बताया, कि वह हर वक्त अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में ही सोचते हैं और अब यह उनके लिए काफी सामान्य बात है. (Aliens)
_1488031438_100x75.png)

_1631077288_100x75.png)

_105959982_100x75.png)