RCB के इस बल्लेबाज ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- अगर IPL हुआ कैंसिल तो हम कंगाल हो जाएंगे

img

नई दिल्ली ।। विश्व भर में फिलहाल CORONA का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसकी वजह से विश्व भर के छोटे से बड़े तबके के लोग मुश्किल में पड़ गए हैं। इस वायरस की वजह से विश्व के कई देशों में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और देशों की आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ा है।

CORONA VIRUS की वजह से ही इण्डिया में हर साल आयोजित होने वाला IPL भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है इससे पहले IPL 29 मार्च से शुरू होने वाला था। IPL के अलावा अभी विश्व भर में क्रिकेट मैच भी नहीं खेले जा रहे हैं और विश्व भर के खिलाड़ी अपने-अपने घरों में बैठे हुए हैं। इसी क्रम में अगर IPL के बारे में बात करें तो IPL में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ी यह चाहते हैं कि IPL का आयोजन हो।

RCB के एक क्रिकेटर की तो ऐसी हालत हो गई है कि वह कहता है कि अगर IPL और उसके देश के घरेलू मैचों का आयोजन नहीं हुआ तो वह कंगाल हो जाएंगे। हम बात कर रहे हैं IPL की नीलामी के दौरान RCB में शामिल होने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर एरोन फिंच के बारे में जिन्होंने बीते दिनों एक रेडियो पर बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया।

पढ़िए-राजस्थान रॉयल्स ने पूछा फेवरेट प्लेयर, दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी का नाम लेकर सभी को चौंकाया

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान एरॉन फिंच का बड़ा बयान, कहा IPL नहीं खेले तो हम ‘कंगाल’ हो जाएंगे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया IPL (IPL) के लिए अपने खिलाड़ियों को दिए गए एनओसी की समीक्षा करेगा और अब सरकार ने यात्रा पाबंदियां भी लगा दी है, जिससे IPL में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का भाग लेना मुश्किल हो सकता है।

Related News