अमेरिका में इस भारतीय के साथ हुई बड़ी शर्मनाक हरकत, पुलिस ने भी किया ये काम

img

भारतीयों के साथ हिंसा के मामले विदेशों से आते रहता है, जिसके चलते लोगों में एक भय का माहौल पैदा हो जाता है. देखा जाए तो ये अधिकतर मामला ऑस्ट्रेलिया से ही आता है लेकिन इस बार कुछ हट कर ये मामला अमेरिका से आया है. आपको बता दें कि अमेरिका के वॉशिंगटन प्रांत में भारतीय मूल के एक सिख टैक्सी चालक पर हमले और नस्ली दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है।

वहीं ‘बेलिंघम हेराल्ड’ ने पुलिस के हवाले से कहा कि ग्रिफिन लेवी सेयर्स (22) ने पांच दिसंबर को बेलिंघम शहर में सिख ऊबर चालक के साथ मौखिक और शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया।

गौरतलब है कि पुलिस अधिकारी क्लॉउडिया मर्फी ने समाचार पत्र को बताया कि सेयर्स ने सिख व्यक्ति का गला दबाते हुए उसके रंग को लेकर नस्ली टिप्पणियां कीं। ‘कोमो न्यूज समाचार पत्र ने कहा कि संघर्ष करने के बाद चालक अपनी कार से भाग निकलने में कामयाब रहा और मदद मांगी।

वहीँ पीड़ित की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पोर्श में सेयर्स के अपार्टमेंट पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में छह दिसंबर को उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

LIC की Policy ले रखी है तो जरुर कर लें ये एक काम, नहीं तो फंस जाएगा आपका पूरा पैसा

Related News