रिकार्ड बनाने को शुक्रवार को एक ही दिन में 1.17 लाख मजदूरों को मिलेगा रोजगार

img

हमीरपुर। जनपद में मनरेगा योजना के तहत गांवों में ही लोगों को कार्य मिलने से उनके घरों में अब खुशी देखी जा रही है। फिलहाल प्रशासन ने एक ही दिन में 1.17 लाख मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिये प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।

mnrega employment

जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने गुरुवार शाम को बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार दिवस पर शुक्रवार को एक ही दिन में 1 लाख 17 हजार 888 गरीबों को रोजगार दिया जायेगा। इसमें ग्राम्य विकास अभिकरण 1 लाख 11 हजार 824 लोगों को रोजगार उपलब्ध करायेगा वहीं मनरेगा के तहत 82 हजार तथा एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूहों को 30 हजार लोगों को रोजगार दिया जायेगा।

इस राज्य में फिर लग सकता है सख्त लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत, तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

इसके अलावा पंचायतराज विभाग 949, लघु सिंचाई विभाग 1000, लोक निर्माण विभाग 2000, दुग्ध विकास विभाग 400, भूमि संरक्षण विभाग 750, विद्युत विभाग 113, मंडी परिषद 92, उद्यान विभाग 100, लघु डाल नहर 100, मौदहा बांध 60 तथा अन्य विभाग 500 लोगों को रोजगार एक ही दिन में उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार दिवस पर पूरे जनपद में 1.17 लाख से अधिक लोगों को एक ही दिन में रोजगार दिया जायेगा जो एक रिकार्ड होगा।

Related News