
मनोरंजन डेस्क ।। विदेशी मशहूर फैशन डिजाइनर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इसकी वजह है उनका एंटी एजिंग मॉइश्चराईजर। Victoria ने अपने ही खून से बने हुए एंटी एजिंग मॉइश्चराईजर के लिए 1200 पाउंड यानी करीब 1 लाख रुपए खर्च किए।
Victoria की उम्र 44 साल है। इस उम्र में भी उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। Victoria ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया कि वे बारबरा स्टर्म के एंटी एजिंग कॉस्मेटिक्स यूज कर रही हैं।
पढ़िए- मलाइका और अर्जुन के प्यार के बड़े दुश्मन हैं सलमान समेत कपूर खानदान के ये 3 लोग
डेलीमेल की खबर के मुताबिक जर्मनी की बारबरा इस तरह के क्रीम बनाने के लिए काफी मशहूर हैं। वह अपने वैम्पायर फेशियल के लिए हॉलीवुड से लेकर फैशन वर्ल्ड के सेलेब्स के बीच इसी वजह से काफी फेमस हैं। वहीं खबरों की मानें तो Victoria पिछले हफ्ते जर्मनी में अपनी 7 साल की बेटी हार्पर के फेशियल के लिए गई थीं, तभी से उन्होंने इस कॉस्मेटिक रेंज को यूज करने का फैसला किया। Victoria ने इसके पहले प्रोडक्ट की बॉटल्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वे इस हफ्ते इन प्रोडक्ट्स का यूज करने वाली हैं।’
इसके साथ ही Victoria लिखती हैं, ‘डॉ. बारबरा ने मेरा खून लिया और मेरी ही कोशिकाओं से हीलिंग फैक्टर्स बनाए हैं। जो दर्दनिवारक होने के साथ डेड स्किन को रिकवर करने के काम आते हैं। मैं अद्भुत महसूस कर रही हूं। मेरी स्किन सुपर हाइड्रेटेड और स्पष्ट है और बहुत सॉफ्ट भी।’
आपको बता दें कि सिर्फ Victoria बेकहम ही नहीं हॉलीवुड के कई सेलेब्स इस तरह के मॉइश्चराईजर का प्रयोग कर रहे हैं। इसमें सिंगर जस्टिन बीबर की पत्नी मॉडल हैली बाल्डविन, किम कार्दशियन शामिल हैं।