Today’s headlines : एशिया कप के सुपर फोर राउंड में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए थे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज कन्याकुमारी से शुरू हो रही पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले मंगलवार रात चेन्नई पहुंचे। कांग्रेस कन्याकुमारी में एक मेगा रैली में अपनी 3,570 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करेगी।
वहीं, आम आदमी पार्टी आज इंडिया नंबर-1 कैंपेन लॉन्च करेगी। इस मुहिम के तहत 130 करोड़ लोगों को साथ लेकर भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने का संकल्प लिया जाएगा। इसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने जन्म स्थान हरियाणा के हिसार से करेंगे। साथ ही अमेरिकी टेक दिग्गज एपल (Apple) का आज लॉन्च इवेंट होगा। इस दौरान, कंपनी आईफोन-14 से लेकर नए प्रो एपल वॉच मॉडल तक कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है।
आज से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज
Today’s headline : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज कन्याकुमारी से शुरू हो रही पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले मंगलवार रात चेन्नई पहुंचे। कांग्रेस कन्याकुमारी में एक मेगा रैली में अपनी 3,570 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करेगी। भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि पर प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह कन्याकुमारी में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे।
आम आदमी पार्टी आज इंडिया नंबर-1 कैंपेन लॉन्च करेगी
आम आदमी पार्टी आज इंडिया नंबर-1 कैंपेन लॉन्च करेगी। इस मुहिम के तहत 130 करोड़ लोगों को साथ लेकर भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने का संकल्प लिया जाएगा। इसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने जन्म स्थान हरियाणा के हिसार से करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश के सभी लोग मिलकर भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाएंगे।
एपल इवेंट आज, iPhone 14 Series समेत ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च
एपल कंपनी के नए फोन को लेकर होने वाले इवेंट का दुनियाभर में इंतजार रहता है। अब अगली पीढ़ी के iPhones का इंतजार खत्म होने वाला है। अमेरिकी टेक दिग्गज एपल (Apple) का अगला बड़ा इवेंट आज होगा। इस दौरान, कंपनी आईफोन-14 से लेकर नए प्रो एपल वॉच मॉडल तक कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है।
कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
कर्नाटक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और वन मंत्री उमेश कट्टी का मंगलवार रात करीब 10 बजे एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 61 साल के थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है। बेलगावी जिले के बागेवाड़ी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बेलगावी में आज स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
शिवसेना पर शिंदे-उद्धव गुट के विवाद को लेकर आज संविधान पीठ कर सकती है सुनवाई
महाराष्ट्र में हुई सियासी उठापटक और शिवसेना पर अपने दावे लेकर उद्धव गुट द्वारा दायर मामलों की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सूचीबद्ध कर सकता है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को शिवसेना को लेकर विवाद में एकनाथ शिंदे गुट का पक्ष सुना। अब पांच सदस्यीय संविधान पीठ बुधवार को इस मामले पर विचार कर सकती है। उद्धव ठाकरे गुट ने शिवसेना व पार्टी के सिंबल पर शिंदे गुट के दावे को लेकर निर्वाचन आयोग से कार्यवाही रोकने की अपील की है।
NCERT का खुलासा, परीक्षा व नतीजे की चिंता से दबाव में रहते हैं 33 फीसदी छात्र
देश में 33 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा और परिणाम की चिंता के कारण हमेशा दूसरों के मुकाबले दबाव में रहते हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने सभी राज्यों में 3.79 लाख विद्यार्थियों पर मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण को लेकर सर्वेक्षण के बाद यह खुलासा किया है।
रोहित की कप्तानी में पहली बार एक सीरीज में लगातार दो टी-20 हारा भारत
एशिया कप के सुपर फोर राउंड में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 72 रन की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के साथ भारतीय टीम पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
हारी हुई 144 सीट पर जीत के लिए भाजपा ने तैयार की रणनीति
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में बड़ी बैठक की। इस बैठक में बीते चुनाव में हारी हुई 144 सीटों पर प्रभारियों की रिपोर्ट पर तीन घंटे से अधिक समय तक मंथन किया गया।
यह भी पढ़ें-
Polio : पड़ोसी देशों में जब तक मिलेंगे पोलियो के केस, तब तक सतर्कता आवश्यक – जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
Aaj Ka Rashifal : ग्रहों की स्थिति इन राशियों के लिए आज अशुभ, जानें 12 राशियों का हाल
Sapna Choudhary पहुंचीं लखनऊ, इस मामले में कर सकती हैं सरेंडर
Delhi News : मोदी सरकार ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा का नाम बदलने का लिया निर्णय
--Advertisement--