डीजे सिस्टम के जेनरेटर से वाहन में करंट दौड़ने से 10 कांवरियों की दर्दनाक मौत की खबर आ रही है। मामला पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार का है जहाँ रविवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां जलपेश जा रहे 10 शिव भक्तों (कांवड़ियों) की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जलपेश के शिवमंदिर में ये सभी शिव भक्त जा रहे थे।
जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाहन में डीजे लगा था। इसमें जेनरेटर रखा था। जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में करंट दौड़ गया। इससे पिकअप में सवार सभी यात्री चपेट में आ गये। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 19 लोग जख्मी हो गये हैं। इन सभी को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। (West Bengal)
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, पिकअप वैन में तकरीबन 30 लोग सवार थे। इनमें 19 लोगों को जलपाईगुड़ी के हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहीँ इस हादसे 10 लोगों की जान गई है। पुलिस का कहना है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हो सकती है। उसी से पूरे वाहन में करंट फैला होगा। (West Bengal)
kavita bhabhi web : जब कविता भाभी ने बिना ब्लाउज के पहन ली ऐसी साड़ी, मदहोश हुए फैंस के छूटे पसीने !
--Advertisement--