img

डीजे सिस्टम के जेनरेटर से वाहन में करंट दौड़ने से 10 कांवरियों की दर्दनाक मौत की खबर आ रही है। मामला पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार का है जहाँ रविवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां जलपेश जा रहे 10 शिव भक्तों (कांवड़ियों) की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जलपेश के शिवमंदिर में ये सभी शिव भक्त जा रहे थे।

जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाहन में डीजे लगा था। इसमें जेनरेटर रखा था। जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में करंट दौड़ गया। इससे पिकअप में सवार सभी यात्री चपेट में आ गये। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 19 लोग जख्मी हो गये हैं। इन सभी को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। (West Bengal)

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, पिकअप वैन में तकरीबन 30 लोग सवार थे। इनमें 19 लोगों को जलपाईगुड़ी के हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहीँ इस हादसे 10 लोगों की जान गई है। पुलिस का कहना है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हो सकती है। उसी से पूरे वाहन में करंट फैला होगा। (West Bengal)

nag panchami 2022 : जानिए नाग पंचमी का महत्व, तिथि और जानें, पूजा की विधि के बारे में,  इसके साथ ही इस  मंत्र का करें जाप, हर कष्ट होंगे दूर

ratan-astrology : गलती से भी इन लोगों को नहीं पहनना चाहिए ये रत्‍न, वरना पड़ जायंगे लेने के देने, हो जायंगे कंगाल और तबाह!

kavita bhabhi web : जब कविता भाभी ने बिना ब्लाउज के पहन ली ऐसी साड़ी, मदहोश हुए फैंस के छूटे पसीने !

Tremors of earthquake : 5.5 तीव्रता के भूकंप झटके से लोग दहशत में, सीमांचल से पटना तक हिली धरती, नेपाल में भी दहशत

Illegal Possession: अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 350 करोड़ रुपये की जमीन, MP के बेटे समेत कई लोगों ने किया था अतिक्रमण

--Advertisement--